अयोध्या: दौड़ लगाने गए युवक का अपहरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे युवक का दौड़ लगाते समय बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जिसके बाद सनसनी फैल गई। घटना हैदरगंज थाना क्षेत्र कटौना गांव की है। शुक्रवार सुबह गांव के शेर बहादुर वर्मा का 21 वर्षीय बेटा आशीष वर्मा अपने साथियों के साथ रोज …

अयोध्या, अमृत विचार। सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे युवक का दौड़ लगाते समय बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जिसके बाद सनसनी फैल गई। घटना हैदरगंज थाना क्षेत्र कटौना गांव की है।

शुक्रवार सुबह गांव के शेर बहादुर वर्मा का 21 वर्षीय बेटा आशीष वर्मा अपने साथियों के साथ रोज की तरह दौड़ लगाने के लिए निकला था। भोर मे बिशुन बाबा के मैदान जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में सुपर स्प्लेंडर बाइक सवार तीन अज्ञात लोग पहुंचे और असलहे के बल पर मारपीट कर अपहरण कर लिया। सूचना मिलने पर अपने 21 वर्षीय पुत्र के अपहरण की बात कहते हुए पिता शेर बहादुर वर्मा ने थाना हैदरगंज में तहरीर दी।

घटना की सूचना पर हैदरगंज पुलिस के साथ बीकापुर, तारून की पुलिस सक्रिय हो गई। गांव में पुलिस ने डेरा डाल दिया और खोजबीन शुरू कर दी है।

बताया गया है कि विपक्षी ग्राम प्रधान से शेर बहादुर का जमीन विवाद चल रहा है जिसके चलते अभी हफ्तों पहले शेर बहादुर के परिवार पर विपक्षियों द्वारा अवैध असलहे से फायर झोंक दिया गया था जिसकी शिकायत भी शेर बहादुर ने थाने पर की थी। इसी को लेकर विपक्षियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात अपनी तहरीर में शेर बहादुर वर्मा ने कही है।

जिले की स्वाट टीम के साथ सर्विलांस टीम भी सक्रिय हो गई। लगातार संदिग्धों की इनपुट मिलने पर पुलिस टीम के साथ स्वाट टीम भी छापेमारी करने लगी है। घटना के सम्बंध में सीओ अजय कुमार ने बताया कि युवक सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ लगता है। पिता शेर बहादुर वर्मा ने गांव के 5 लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी पर गम्भीरता से लेते हुए स्वाट समेत 3 पुलिस टीमें दबिश में लगी हैं। जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार