पीलीभीत: पत्थर बिछाकर रोके गए ऑटोलिफ्टर तो पुलिस पर चलाई गोली, पकड़कर भेजे गए जेल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर में सक्रिय शातिर दो ऑटो लिफ्टर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचे। पुलिस ने घेराबंदी करने के लिए सड़क पर पत्थर बिछाकर मार्ग बाधित किया तो आरोप है कि ऑटो लिफ्टर ने जानलेवा हमला बोलते हुए तमंचे से गोली चला दी। हालांकि कुछ ही दूरी से पकड़े गए। चोरी की बाइक खरीदने वाला उनका मैकेनिक साथी भी हत्थे चढ़ गया। एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

पिछले काफी समय से शहर में ऑटो लिफ्टर गिरोह सक्रिय है। सार्वजनिक भीड़ वाले स्थानों को निशाने पर लेकर बाइक चोरी की घटनाएं अंजाम दी जा रही थी। एसपी के निर्देश पर टीमें सुरागरसी को लगी। मंगलवार देर शाम एसएसआई कोतवाली अरुण कुमार पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले हुए थे।

इसी बीच सूचना मिली कि मझोला की तरफ से एक बिना नंबर की बाइक पर दो ऑटो लिफ्टर आ रहे हैं। उनके पास अवैध असलहा भी हैं। बाइक भी चोरी की बताई गई। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया। धनकुना रोड पर सेमलखेड़ा मोड़ पर पहुंचते ही पुलिस ने सड़क पर पत्थर बिछाकर मार्ग पर अवरुद्ध कर दिया।

सरकारी गाड़ी को भी अलग खड़ा कर दिया और पुलिया के सटकर छिप गए।  इस बीच ऑटो लिफ्टर आए और पुलिस की घेराबंदी भांप बाइक मोड़ने लगे। जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने तमंचे से फायर कर दिया। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। फिर पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी से सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के उगनपुर गांव निवासी चंद्रपाल, न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया गौसू निवासी राजेंद्र सिंह को धर दबोचा।

उनके कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेई पर दो अन्य यानि कुल तीन चोरी की बाइक बरामद हुई। उनका तीसरा साथी बाइक मिस्त्री न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम महचंदी गौटिया निवासी प्रमोद पाल को भी धर दबोचा। वहीं चोरी की बाइक खरीदा करता था। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।

मुठभेड़ के बाद दो ऑटो लिफ्टर समेत तीन की गिरफ्तारी की गई है। चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों से तमंचे कारतूस भी बरामद हुए। जिस पर आर्म्स एक्ट की अलग से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है--- नरेश त्यागी, कोतवाल सदर।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: खाई में मिला युवक का शव, दोस्तों पर हत्या का शक