तेलंगाना मंत्रिमंडल ने 2023-24 के लिए राज्य बजट को दी मंजूरी, छह फरवरी को विधानसभा में होगा पेश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हैदराबाद। तेलंगाना मंत्रिमंडल ने रविवार को यहां प्रगति भवन में हुई बैठक में राज्य के 2023-24 के बजट को मंजूरी दे दी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने की। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा गया, “मंत्रिमंडल ने बजट प्रस्तावों को मंजूरी देने से पहले इस पर चर्चा की।”

वित्त मंत्री टी हरीश राव छह फरवरी को सुबह 10.30 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। विधायी मामलों के मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी बाद में विधान परिषद में बजट पेश करेंगे। सात फरवरी को बैठक नहीं होगी। कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) के निर्णय के अनुसार बजट सत्र 12 फरवरी तक चलेगा। बजट पर आम चर्चा और मंत्री का जवाब आठ फरवरी को होगा। 

ये भी पढ़ें- Tripura Election: अमित शाह सोमवार को करेंगे त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित 

संबंधित समाचार