नहीं रहे ‘लगान’ के अभिनेता Javed Khan Amrohi, 70 साल की उम्र में निधन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले लगान फिल्म अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन हो गया है। उन्होंने अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म लगान में काम किया। इसके अलावा उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर जावेद खान अमरोही को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हालांकि अभी तक उनकी अचानक मौत की वजह सामने नहीं आई है।

बता दें जावेद, ‘लगान’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम’, ‘अंदाज अपना-अपना’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसी यादगार फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने साल 1973 में एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘जलते बदन’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘नूरी’, ‘पसंद अपनी अपनी’, ‘बाजार’, ‘रंग बिरंगी’ जैसी फिल्मों में काम किया। जावेद खान को आखिरी बार साल 2020 में देखा गया था।

फिल्म का नाम है 'सड़क 2'। इस फिल्म में जावेद खान ने पाक्या का रोल अदा किया था। फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी लीड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा जावेद खान अमरोही को कई टीवी शोज में भी देखा गया। साथ ही जावेद इप्टा (इंडियन पीपल्स थिएटर्स एसोसिएशन) के सक्रिय सदस्य भी थे।

ये भी पढ़ें:- शेखर कपूर की फिल्म 'What's Love Got To Do With It' मार्च में भारतीय सिनेमाघरों में होगी रिलीज

संबंधित समाचार