शेखर कपूर की फिल्म 'What's Love Got To Do With It' मार्च में भारतीय सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। फिल्म निर्माता शेखर कपूर की नयी फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' तीन मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। पीवीआर पिक्चर्स ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। ब्रिटिश रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट" एक आधुनिक ब्रिटिश महिला 'जो' पर आधारित है। इसमें यह दर्शाया गया है कि अलग-अलग संस्कृति में प्रेम और विवाह को कैसे देखा जाता है।

 इस फिल्म में 'जो' अच्छे जीवनसाथी की तलाश में ऑनलाइन दुनिया में खोई रहती है। वो उस समय चकित हो जाती है जब उसके बचपन का दोस्त काज़िम उसके साथ पारंपरिक तरीके से शादी के बंधन में बंधने को तैयार हो जाता है। इस फिल्म में लिली जेम्स और शाज़ाद लतीफ़ मुख्य किरदार में हैं।

 इसके अलावा फिल्म में शबाना आजमी और एम्मा थॉम्पसन के साथ-साथ संगीतकार राहत फतेह अली खान भी शामिल हैं। निर्माता शेखर कपूर ने एक बयान में कहा, "'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट?' और इस तरह की रचनात्मक प्रतिभा को निर्देशित करना व्यक्तिगत रूप से बहुत मजेदार रहा है।ये सब बहुत शानदार रहा । अब आप भी आंसुओं, हंसी और प्यार की हमारी खोज में शामिल हों।" 

ये भी पढ़ें:- Bhumi Pednekar Photos : भूमि पेडनेकर ने सिंपल लुक में लगाया हॉटनेस का तड़का, रिवीलिंग ब्लाउज ने खींचा सबका ध्यान

संबंधित समाचार