WPL 2023 : विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला आज, 5:30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी, कृति सेनन-कियारा आडवाणी करेंगी परफॉर्म

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। वीमेंस प्रीमियर लीग का आगाज आज (4 मार्च) से हो रहा है। शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में लीग के पहले सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। शाम 7 बजे टॉस के आधे घंटे बाद 7:30 बजे मैच की पहली बॉल फेंकी जाएगी। मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं बेथ मूनी गुजरात की कप्तान हैं। लेकिन मैच से पहले शाम 5:30 बजे डीवाय पाटील स्टेडियम में एक से डेढ़ घंटे की ओपनिंग सेरेमनी होगी। 

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा आडवाणी परफॉर्म करते नजर आएंगी। हिप-हॉप सिंगर एपी ढिल्लों भी परफॉर्म करेंगे। इनके अलावा WPL का एंथम 'ये तो बस शुरुआत है' का ट्रेलर रीलीज हो चुका है। शंकर महादेवन, हर्शदीप कौर और नीति मोहन समेत 6 सिंगर ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ही पूरा एंथम रिलीज करेंगे।

कैसी रहेगी आज की पिच?
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के पिच की अगर बात करें तो ये बल्लेबाजों को खूब रास आती है। ऐसे में इस मैच में आपको 160 का स्कोर देखने को मिल सकता है। हालांकि रात के समय ओस यहां असर दिखा सकती है। ऐसे में टॉस काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज/क्लो ट्रयॉन, अमीलिया केर, हीथर ग्राहम, नेटली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, साइका इशाका, नीलम बिष्ट और सोनम यादव।

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकली, किम गार्थ/एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मोनिका पटेल और दयालन हेमलता।

ये भी पढ़ें :  VIDEO : अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली संग पहुंचीं महाकालेश्वर मंदिर, भस्म आरती में हुईं शामिल, की पूजा अर्चना 

संबंधित समाचार