महाराष्ट्र कांग्रेस 13 मार्च को राजभवन का घेराव मोर्चा निकालेगी 

महाराष्ट्र कांग्रेस 13 मार्च को राजभवन का घेराव मोर्चा निकालेगी 

मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार अडानी घोटाला मामले में चुप है लेकिन कांग्रेस देश की जनता के लिए उससे जवाब मांग रही है और 13 मार्च को यहां राजभवन का घेराव मोर्चा निकालेगी।

पटोले ने कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योगपति अडानी पर विशेष कृपा की है और इसी विशेष कृपा के कारण करोड़ों लोगों का एलआईसी में लगा हुआ पैसा को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मनमाने रूप से अडानी की कंपनियों में निवेश किया।

उन्होंने कहा कि अब जबकि अडानी समूह के वित्तीय घोटाले का खुलासा हो चुका है, तब लोगों के मेहनत की कमाई सुरक्षित नहीं है। पटोले ने कहा कि मोदी सरकार के तानाशाही के कारण देश वित्तीय संकट से गुजर रहा है और मोदी सरकार ने जनता के पैसे को अडानी को देने और उन्हें वित्तीय संकट में डालने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आशंका व्यक्त की थी कि अडानी का बुलबुला बहुत जल्द फटेगा लेकिन मोदी सरकार समय पर सचेत नहीं हुई।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी दलों की बात नहीं सुनते हैं। कांग्रेस पार्टी ने संसद में अडानी घोटाले में जांच की मांग की लेकिन मोदी सरकार ने इस घोटाले पर एक शब्द भी नहीं बोला। पटोले ने कहा, मोदी सरकार भ्रष्ट अडानी का समर्थन कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तीसरी बार हसन मुश्रीफ के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन ईडी को भाजपा के भ्रष्ट नेता दिखाई नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त न करने की मोदी सरकार की नीति जारी रहेगी : अमित शाह

ताजा समाचार

गोंडा: चोरों का अड्डा बना मेडिकल कॉलेज! स्वास्थ्कर्मी बन मोबाइल चुराने वाला रंगे हाथ धरा गया
Kanpur: मेहंदी भी नहीं छूटी और लुट गया सपनो का संसार; शादी के एक महीने बाद महिला के पति की सड़क हादसे में मौत
लाचार पुलिस, अपराधी बेखौफ: पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों के हथकड़ी खोलते ही आरोपी फरार...इन मामलों में था वांछित
रामपुर : उर्दू-फारसी और सूफी साहित्य पर शोध कर रहीं ब्रिटिश शोधकर्ता हैली स्वानसन
Kanpur: छात्रा की बनाई फर्जी इंस्टा आईडी; अनजान लड़कों से चैटिंग कर स्कूल टाइमिंग पर मिलने बुलाया, फिर हुआ ये...
अयोध्या: दलित युवक की मौत के मामले में अंतत: जागी पुलिस!, चार के खिलाफ हत्या की दर्ज की रिपोर्ट