छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, अधिकारियों ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, अधिकारियों ने दी जानकारी

बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरचोली और तोड़का गांव के मध्य सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

उन्होंने बताया कि गंगालूर क्षेत्र में नक्सली कमांडर वेल्ला, गंगालूर एरिया कमेटी के सदस्य दिनेश तथा अन्य की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों को गश्त पर रवाना किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षा बल के जवान मंगलवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे कोरचोली और तोड़का गांव के मध्य थे, तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव, 12 बोर का एक राइफल और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षा बल का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है। क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान तलाशी अभियान में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें : आज की राजनीति के 'मीर जाफर' हैं राहुल गांधी, माफी मांगनी ही होगी: संबित पात्रा

ताजा समाचार

नैनीताल: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने किए कैंची धाम के दर्शन 
सुलतानपुर: शिवपुर गांव में दो पक्षो में चटकी लाठियां, शादी समारोह का विवाद रंजिश में बदला
अल्मोड़ा: गर्मियां शुरू होते ही धूं-धूंकर जलने लगे जंगल, आग के धुएं की आगोश में समाईं पहाड़ियां
हल्द्वानी: बहन को छेड़ा, विरोध पर समुदाय विशेष के युवक ने भाई को पीटा
Kanpur: नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंच किया हंगामा...बोले- भविष्य किया जा रहा बर्बाद
UP: अचानक जाग उठा मुर्दा! बोला- ‘अम्मा-बाबू, मैं मरा नहीं जिंदा हूं; सुनकर परिजन हुए हैरान, पुलिस के भी उड़े होश