Dehradun News: ऊखीमठ से धाम के लिये रवाना हुई बाबा केदारनाथ की डोली, 25 अप्रैल को खुलेंगे कपाट  

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान होकर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे भगवान केदारनाथ के लिए प्रस्थान किया। 

सेना की बैंड धुनों और भक्तों के जयकारों के बीच डोली पहले पड़ाव पर रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। 22 को फाटा, 23 को गौरीकुंड में रात्रि प्रवास करते हुए डोली 24 अप्रैल को अपने धाम पहुंचेगी। 25 अप्रैल को सुबह 6.10 बजे विधिविधान के साथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। 

वहीं, भगवान भैरवनाथ की विशेष पूजा-अर्चना के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भगवान केदारनाथ की निर्विघ्न यात्रा के लिए क्षेत्रपाल के रूप में पूजे जाने वाले भगवान भैरवनाथ की आराधना की गई। देवता की पूरी-पकौड़ी से बनी मालाओं से श्रृंगार कर अष्टादश आरती उतारी गई।

उधर, मां गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास के बाद शुक्रवार दोपहर 12:15 बजे गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। मां गंगा की विग्रह डोली शनिवार को गंगोत्री धाम पहुंचेगी तथा दोपहर 12.35 बजे गंगोत्री मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। शनिवार को ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Dehradun News: उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की बैठक संपन्न, शोध कार्य में इंजीनियरिंग छात्र भी होगें शामिल