नैनीताल: होटल संचालक सड़कों पर करा रहे पर्यटकों के वाहन पार्क

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

वाहनों में जैमर लगाकर पुलिस ने होटल संचालकों को भेजे नोटिस

नैनीताल, अमृत विचार। तल्लीताल कलेक्ट्रेट क्षेत्र में होटल संचालकों द्वारा पर्यटकों के वाहन सड़क किनारे खड़े करने पर जाम लग गया। इस पर पुलिस ने कारों में जैमर लगा दिये। वहीं होटल संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।

नैनीताल में वीकेंड के दौरान भीड़ बढ़ने पर कलेक्ट्रेट रोड पर होटल संचालकों ने पर्यटकों की कार सड़क किनारे खड़ी करा दीं। जब सोमवार को सड़क पर जाम लगा तो पुलिस ने क्षेत्र में जाकर कार हटाने के लिए मुनादी की तो कोई कार स्वामी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके चलते पुलिस ने खड़ी कारों के टायरों में जैमर लगा दिए।

जब यूपी के एक पर्यटक ने अपनी कार में जैमर लगा देखा तो पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में कार पार्क करना मना है तो पर्यटक होटल संचालक से भिड़ गया। इसके बाद पुलिस ने मामला शांत किया। वहीं एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि यूपी सिकंदराबाद निवासी नजर अहमद के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा 10 वाहनों में जैमर लगाने के साथ होटलों को नोटिस भी जारी किए हैं।