Haldwani News: मल्ला गोरखपुर की पार्षद ने दिया इस्तीफा, निगम कर्मियों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मल्लागोरखपुर, वार्ड नंबर 10 की पार्षद अनुराधा नेगी ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा नगर निगम कार्यालय में दिया। उन्होंने कहा कि वार्ड में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लंबे समय से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है। कई बार इसकी मांग की गई, लेकिन इसे अनसुना किया गया। 

विद्युत आपूर्ति ठप होने पर वार्ड के लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है। निगम प्रशासन समस्याओं के समाधान को लेकर उदासीन बना हुआ है। साथ ही उन्होंने निगम कर्मचारियों के व्यवहार पर आपत्ति जताई। सफाई निरीक्षक पर पति के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस्तीफे का कारण स्ट्रीट लाइट सुचारू न होना और कर्मचारियों के व्यवहार को बताया है। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: दमुवाढूंगा को वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने की मांग, सीएम को भेजी चिट्ठी

संबंधित समाचार