Railway News: कल से नौचंदी, जनता, लखनऊ-चंडीगढ़ इंटरसिटी समेत 26 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, 37 ट्रेनें प्रभावित
लखनऊ। उत्तर रेलवे के बरेली-शाहजहांपुर के बीच रेल ट्रैफिक के संचालन के लिए बंथरा में अतिरिक्त लूप लाइन व इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का कार्य होगा। कार्य की शुरुआत 10 मई से होकर 16 मई तक चलेगी। लखनऊ मेन लाइन पर कार्य होने के चलते 26 ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि 37 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
इनमें काशी विश्वनाथ, डबल डेकर, नौचंदी, जनता, लखनऊ-चंडीगढ़ इंटरसिटी,वाराणसी बरेली,गरीब रथ समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी । इनमें प्रमुख ट्रेनों का नॉन इंटरलाकिंग के दौरान एक या दो दिन संचालन थमा रहेगा। जबकि बनारस बरेली, प्रयागराज संगम-बरेली ट्रेन 6 दिन व रोजा-बरेली पैसेंजर ट्रेन 7 दिन निरस्त रहेगी। मेरठ लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस 4 दिन,गरीब रथ,वाराणसी नई दिल्ली,लखनऊ चंडीगढ़ कैंसिल रहेगी।
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक बंथरा में अतिरक्ति लूप लाइन के प्री एनआई में साढ़े सात घंटे व एनआई में साढ़े दस घंटे का ब्लाक लिया गया है। इस रूट की ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाने के साथ कई ट्रेनें रिशेड्यूल की गई है। रेल कार्य के चलते ट्रेनों को कैसिंल किया गया है रेल प्रशासन ने यात्रियों के टिकट कैंसिल पर फूल रिफण्ड करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें:-Railway News: जम्मू जाने वाली सभी ट्रेनें 20 जुलाई तक फुल, वेटिंग से बढ़ी यात्रियों की परेशानी