Kashipur News: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गरजे बसपाई, भूख हड़ताल पर बैठे सतपाल 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

शनिवार को एमपी चौक पर बसपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान लोकसभा प्रभारी सतपाल सिंह बल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठे। वक्ताओं ने कहा कि आरओबी का निर्माण कार्य चलते हुए छह साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक भी कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिससे दुकानदार बहुत परेशान है। 

सरकार द्वारा उनको मुआवजा दिया जाए। नगर निगम ठेले वालों को जल्दी उनके लिए कोई जगह चिह्नित करके दें। ठेले वालों के आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। बसपा ने काशीपुर को जिला बनाने, उत्तराखंड हाईकोर्ट काशीपुर-रामनगर के बीच बनाने, बाजपुर व रामनगर रोड पर बनाए जा रहे आरओबी का कार्य अति शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की। 

वहां पर जिला अध्यक्ष लेखराज गौतम, महानगर अध्यक्ष एमए राहुल, सचिव राजेश गौतम, पूर्व चेयरमैन शमसुद्दीन, अफसर अली, कृष्ण कुमार गौतम, अमरजीत सिंह गौतम, सतपाल सागर, रामअवतार मौर्य, सुभाष जाटव, दीपक जाटव, जावेद हुसैन, राशिद हुसैन, संजय कुमार, जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kashipur News: महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे किसान, मांगों को शीघ्र पूरा करने की उठाई मांग