ऑस्ट्रेलिया के विपक्ष के नेता Peter Dutton ने की PM Modi दी से मुलाकात, विभिन्न पहलुओं पर किया विचार-विमर्श

ऑस्ट्रेलिया के विपक्ष के नेता Peter Dutton ने की PM Modi दी से मुलाकात,  विभिन्न पहलुओं पर किया विचार-विमर्श

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के विपक्ष के नेता पीटर डटन ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को प्राप्त मजबूत द्विदलीय समर्थन की सराहना की। 

पीएमओ के मुताबिक, विपक्ष के नेता के साथ हुई चर्चा में लोगों के बीच संबंध सहित द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी राजकीय अतिथि के रूप में 22-24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं।

 मोदी ने बुधवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज से द्विपक्षीय वार्ता की। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया था। अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने ऑस्ट्रेलिया की कई गणमान्य हस्तियों से भी मुलाकात की। 

ये भी पढ़ें:- America में शक्तिशाली तूफान, दो की मौत, सात अन्य घायल