मुरादाबाद : हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं से तंबाकू छोड़ने को प्रेरित किया

विश्व तंबाकू निषेध दिवस : 9वीं वाहिनी पीएसी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव बताए

मुरादाबाद : हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं से तंबाकू छोड़ने को प्रेरित किया

मुरादाबाद, अमृत विचार। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार को जिला अस्पताल में तंबाकू और धूम्रपान छोड़ने की शपथ दिलाई गई। प्रभारी प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेंद्र सिंह, चिकित्साधीक्षक डॉ.  राजेंद्र कुमार आदि की मौजूदगी में स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों को तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ‘हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं’ थीम पर 9वी वाहिनी पीएसी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जवानों को तंबाकू से दूर रहने को प्रेरित किया गया। 

क्वार्टर मास्टर कृष्णवीर सिंह ने जवानों को बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1987 में पहली बार मनाया गया। इसका उद्देश्य जनमानस को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था। यह दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है। डॉ. प्रशांत राजपूत ने तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। कहा कि जिन घरों में तंबाकू का सेवन होता है उस घर के बच्चे भी इसकी लत में जल्दी पड़ जाते हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वह तंबाकू का सेवन न करें।

बताया कि सभागृह, अस्पताल, भवन, रेलवे स्टेशन, प्रतीक्षालय, मनोरंजन केन्द्र, रेस्टोरेंट, शासकीय कार्यालयों, न्यायालय परिसर, शिक्षण संस्थानों, पुस्तकालय, लोक परिवहन और अन्य कार्य स्थलों में धूम्रपान करना अपराध है।  क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. धनंजय ने बताया कि अवसाद के कारण भी कई लोग तंबाकू की लत में पड़ जाते हैं। जिसके गम्भीर परिणाम होते हैं। किसी व्यक्ति को यदि 15 दिन से ज्यादा काम करने में मन नहीं लग रहा हो, या उसको नींद नहीं आ रही है, चिड़चिड़ापन है तो उसे जिला चिकित्सालय के कमरा संख्या 22 में उपचार के लिए लाया जा सकता है |

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की काउंसलर रीमा यादव ने बताता कि तंबाकू छोड़ने के लिए च्युइंगगम जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है। जो भी व्यक्ति तंबाकू छोड़ना चाहता है वह जिला चिकित्सालय के कमरा संख्या 4 में या टोल फ्री नंबर 1800112356 पर संपर्क कर सकता है | कार्यक्रम में एनसीडी कार्यक्रम से स्टाफ नर्स आस्था, दीप्ति यादव ने मधुमेह, रक्तचाप आदि की जांच की। कार्यक्रम में श्योवीर सिंह और शामेंदर ने भी सहयोग दिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : डीआरएम की अनुमति से प्रतीक्षालय में लगेंगे एसी, यात्रियों की सुविधा के लिए सभी मंडलों को जारी किया पत्र