मुरादाबाद:  मकान नाम न करने से नाराज पत्नी ने ब्लेड से काट दिया पति का गला, बच्चों संग हुई फरार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: दिल्ली से करवा चौथ मनाने आए पेंटर पति से पैतृक मकान अपने नाम कराने को झगड़ने के दौरान गुस्साई महिला ने चाकू से उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। पत्नी के हमले में पेंटर गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पेंटर की पत्नी अपनी तीनों बेटियों को लेकर घर से भाग गई है।

थाना मझोला थाना क्षेत्र में न्यू दुर्गा कालोनी खुशहालपुर निवासी सागर कुमार पेशे से पेंटर है। सागर की शादी वर्ष 2010 में हेमा वर्मा के साथ हुई है। सागर कुमार की 3 बेटियां भी हैं। पेंटर सागर ने बताया कि वह पिछले 10 दिन से दिल्ली में काम कर रहा था। रविवार को करवा चौथ का पर्व है, इसलिए वह शुक्रवार की रात ही दिल्ली से लौटा था। घर पहुंचते ही पत्नी ने झगड़ा शुरू कर दिया। पत्नी चाहती है कि मकान उसके नाम कर दिया जाए, जबकि अभी तक पैतृक घर का बंटवारा नहीं हुआ है। मकान सागर की दादी के नाम पर है। सागर ने बताया कि उसने जैसे ही पत्नी को समझाने की कोशिश की, उसने अचानक अपने पास पहले से मौजूद एक ब्लेड निकाला और उस पर हमला कर दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, पत्नी ने उसके गले पर कई वार कर दिए। इसकी वजह से उसकी गर्दन से खून बहने लगा। आनन-फानन में घायल सागर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल सागर ने बताया कि शादी के इतने सालों बाद भी उसकी सास उसके पारिवारिक मामलों में दखल देती है। सास उसकी पत्नी को बात-बात पर भड़काती है। सागर का आरोप है कि उसकी सास उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है। घायल सागर ने पत्नी के खिलाफ मझोला थाने में शिकायत की है। वहीं घटना के बाद से आरोपी पत्नी अपनी तीनों बेटियां को लेकर गायब है।

यह भी पढ़ेः सवारियों से भरी बस शारदा नदी में गिरी, दो लोगों की मौत...22 घायल

संबंधित समाचार