
हल्द्वानी: इवनिंग वॉक पर निकले युवक को कार ने रौंदा
हल्द्वानी, अमृत विचार। रविवार शाम घर से टहलने निकले युवक को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया और यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
संतोष चबडाल (34) पुत्र दिनेश चबडाल रविवार शाम इवनिंग वॉक पर निकले थे। वॉक-वॉक करते-करते संतोष कोटाबाग स्थित गत्ता फैक्ट्री के पास पहुंच गए, जहां एक तेज रफ्तार कार ने संतोष को अपनी चपेट में ले लिया। कार की टक्कर से संतोष को गंभीर चोट आई। उन्हें आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया।
हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें एसटीएच रेफर कर दिया, लेकिन एसटीएच पहुंचते-पहुंचते संतोष की मौत हो गई। संतोष की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी चार माह की बेटी भी है। मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। तहरीर मिलते ही कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Comment List