World Cup 1983 : 40 साल पहले आज ही के दिन भारत ने जीता था क्रिकेट विश्वकप, फिल्म ‘83’ की पूरी टीम ने मनाया जश्न

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। आज से 40 साल पहले भारत ने अपना पहला विश्वकप खिताब जीता था और निर्देशक कबीर खान ने रविवार को ‘83’ फिल्म की अपनी पूरी टीम के साथ इस रोमांचक मैच में जीत दर्ज करने वाले असली नायकों को बधाई दी। खान की ‘83’ भारत की जीत के लिए जिम्मेदार छुपेरुस्तम कपिल देव की कप्तानी पर आधारित है जब टीम ने 25 जून, 1983 को फाइनल मैच में क्रिकेट के दिग्गज वेस्ट इंडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया। 

वर्ष 2021 में आई ‘83’ में अभिनेता रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया था और ताहिर राज भसीन एवं साकिब सलीम ने क्रमश: सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभाया था, जो विजयी ‘टीम 11’ का हिस्सा थे।  कबीर खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘‘1983 में इस ऐतिहासिक जीत के 40 साल पूरे होने पर मैं बड़े गर्व से इस टीम को सलाम करता हूं।’’ भसीन ने कहा कि यहां तक कि 40 साल बाद भी क्रिकेट विश्व कप में भारतीयों की ये जीत एक प्रेरणा है। उन्होंने खिलाड़ियों के योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। 

आपको बता दें कि  भारतीय टीम जब वर्ल्ड कप खेलने इंग्लैंड पहुंची थी तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह टीम इतिहास रच देगी। हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव को अपनी टीम पर पूरा भरोसा था। लेकिन इस टूर्नामेंट में विश्व कर जीतकर कपिल एंड कंपनी ने हर भारतीय का सीना चौड़ा कर दिया था।

ये भी पढ़ें : Karisma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर पर लगने लगे ग्लैमरस किरदार निभाने के आरोप फिर... इस रोल से लूटी वाहवाही

संबंधित समाचार