8-9 जुलाई को होगा पांचवीं बाबा भलखू स्मृति साहित्यिक रेल यात्रा का आयोजन
शिमला। हिमालय साहित्य, संस्कृति एवं पर्यावरण मंच विख्यात शिमला-कालका चलती रेल में आठ और नौ जुलाई को पांचवीं बाबा भलखू स्मृति साहित्यिक रेल यात्रा का आयोजन करेगा। हिमालय मंच के अध्यक्ष और प्रख्यात लेखक एस. आर. हरनोट ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगें।
शिमला रेलवे स्टेशन से यात्रा को झंडी दिखायेंगे। इस यात्रा में देश और राज्य के विभिन्न भागों से स्थानीय लेखकों सहित 35 लेखक, पत्रकार, रंगकर्मी और लोक गायक शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि पहले दिन की रेल यात्रा शिमला स्टेशन से बड़ोग रेलवे स्टेशन तक और वहां से वापिस शिमला रेलवे स्टेशन आएगी।
यह भी पढ़ें- अगले सप्ताह चंद्रयान-3 मिशन से कुछ घंटे पहले, श्रीहरिकोटा एक अनोखे ‘लॉन्च’ का गवाह बनेगा
