Haridwar News: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने उठाई कांवड़ यात्रा, UCC पर कही बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यूसीसी का ड्राफ्ट भी सामने आ जाएगा‌। इस बीच केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने यूसीसी पर समर्थन जुटाने के लिए मंगलवार को हरिद्वार से कांवड़ यात्रा की शुरुआत की। पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास राज्य मंत्री बालियान हरिद्वार पहुंचे और उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंत्री ने कांवड़ में गंगा जल भरा और अपने सफर की शुरुआत की।

संजीव बालियान ने अपनी कांवड़ यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से की है और वह मुजफ्फरनगर तक जाने वाले हैं। बीजेपी नेता ने बताया है कि वह रास्ते में लोगों के साथ छोटी-छोटी बैठकें करेंगे, जिसका मकसद लोगों को यूसीसी का फायदा बताना होगा। मुजफ्फरनगर से सांसद बालियान ने कहा कि उन्होंने यूसीसी के समर्थन में कांवड़ यात्रा शुरू की है। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की गई है। वह 14 जुलाई को मुजफ्फरनगर में भगवान शिव का जलाभिषेक भी करेंगे।

संबंधित समाचार