सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, एक व्यक्ति हिरासत में 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुंछ/जम्मू। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में तलाश अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ठिकाने से तीन ग्रेनेड और अन्य सामग्री जब्त की गई है।

सेना और विशेष अभियान समूह ने काला झूला वन क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया। तलाश अभियान के तहत पुंछ शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और सड़कों पर वाहनों की जांच की जा रही थी। सैन्य बलों ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया था। 

ये भी पढ़ें- Bengaluru Opposition Meeting: आज विपक्षी दलों की औपचारिक बैठक, साझा कार्यक्रम और आगे की रूपरेखा पर होगी चर्चा 

संबंधित समाचार