मेक्सिको में वैन दुर्घटनाग्रस्त, होंडुरास के पांच प्रवासियों की मौत, 18 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के दक्षिणी खाड़ी तट पर एक वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार होंडुरास के पांच प्रवासियों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए। मेक्सिको ने ‘नेशनल इमिग्रेशन इंस्टीट्यूट’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ‘नेशनल इमिग्रेशन इंस्टीट्यूट’ ने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं और दो वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है। घायलों में भी कम से कम छह बच्चे शामिल हैं। 

जिस प्रकार की वैन में ये 23 प्रवासी सवार थे, उसका इस्तेमाल दक्षिणी मेक्सिको में लोगों के आवागमन और प्रवासियों की तस्करी के लिए अक्सर किया जाता है। ‘नेशनल इमिग्रेशन इंस्टीट्यूट’ द्वारा मुहैया कराई गई तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि वैन राजमार्ग पर फिसलकर पलट गई। यह हादसा बृहस्पतिवार को खाड़ी तटीय राज्य टबैस्को में कर्डेनस शहर के पास राजमार्ग पर हुआ। 

ये भी पढे़ं- सीरिया, इराक में तुर्की के हमलों में आठ लोगों की मौत: कुर्द समूह

 

संबंधित समाचार