कश्मीर में सीआरपीएफ ने टाली बड़ी घटना, शक्तिशाली विस्फोटक बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीनगर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोमवार को उत्तरी कश्मीर में सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर रखे गये शक्तिशाली विस्फोटक का समय रहते पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया जिससे एक बड़ी घटना टल गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह के समय सीआरपीएफ और रोड ओपनिंग पार्टी(आरओपी) के संयुक्त गश्ती दल ने ने सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग …

श्रीनगर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोमवार को उत्तरी कश्मीर में सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर रखे गये शक्तिशाली विस्फोटक का समय रहते पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया जिससे एक बड़ी घटना टल गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह के समय सीआरपीएफ और रोड ओपनिंग पार्टी(आरओपी) के संयुक्त गश्ती दल ने ने सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर नुतनुस्सा के समीप टिन रखा देखा।

पांच लीटर की क्षमता वाले इस टिन में विस्फोटक और एक इलेक्ट्रिक बल्ब तथा तार लगा रख हुआ था। सुरक्षा बलों ने तत्काल इस व्यस्ततम मार्ग पर दोनों दिशाओं से यातायात रोक दिया और इलाके की घेराबंदी की तथा वहां के लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बिना किसी नुकसान के विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने कहा कि विस्फोटक का समय रहते पता चल जाने और इसे निष्क्रिय कर दिये जाने से एक बड़ी घटना टल गयी अन्यथा जान-माल को काफी नुकसान पहुंच सकता था।

संबंधित समाचार