बागेश्वर: बरेली एयर फोर्स स्टेशन में तैनात जवान ने अपने आप को मारी गोली
बागेश्वर, अमृत विचार। बरेली के एयर फोर्स स्टेशन में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात बागेश्वर के रहने वाले एक जवान ने खुद को गोली से उड़ा दिया, जवान ने खुदकुशी क्योंकि इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करने वाले जवान का नाम जगदीश राम है और वह बागेश्वर के कांड तहसील के गणेशपुर गांव के रहने वाले हैं। जगदीश एयरफोर्स स्टेशन त्रिशूल में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे और आवासीय क्वार्टर में रहते थे, सुबह 4:00 बजे उन्होंने अपनी AK-47 से अपने आप को गोली मार कर उड़ा दिया, गोली की आवाज सुनकर एयर फोर्स स्टेशन में हड़कंप मच गया और लोग उस और दौड़ पड़े, पास जाकर देखा तो जगदीश राम का खून से लतपत शव जमीन पर पड़ा हुआ था, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, वारदात क्यों हुई क्यों जगदीश ने अपने आप को गोली से उड़ाया इस बात का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है मामले की जांच की जा रही है।