बाजपुर: सामान के पैसे देने घर बुलाया, चाय पिलाई और पर्स लेकर हो गया चंपत
बाजपुर, अमृत विचार। सामान के पैसे देने के बहाने अपने घर बुलाकर पर्स चुराने व उसमें रखे एटीएम से हजारों रुपये की नकदी की निकासी करने का आरोप लगा पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
नगरपालिका के वार्ड नंबर-चार मोहल्ला गांधीनगर निवासी अमित गर्ग पुत्र तिलकराज गर्ग ने पुलिस ने बताया कि उसकी दोराहा बाजपुर रोड पर ओम पेस्टीसाइड्स एंड सीड्स की दुकान है। जस्सी नामक युवक दुकान पर दवाई लेने आता था, जिसकी वजह से उससे जान-पहचान हो गई और वह कई बार उधार दवाइयां ले गया।
7 सितंबर की देर रात करीब 9 बजे आरोपी ने दवाइयों के उधार पैसे देने के लिए अमित को चकरपुर रोड स्थित अपने घर बुला लिया, जहां वह किराये के मकान में रहता है। आरोपी ने अमित को चाय भी पिलाई। इसी बीच अमित पर्स इत्यादि बाहर तख्त पर रखकर उसके वाशरूम में ही फ्रेश होने चला गया।
आरोप है कि कुछ देर बाद बाहर आया तो जस्सी कमरे पर नहीं था तथा पर्स, मोबाइल व गाड़ी की चाबी चुराकर भाग गया। पर्स में एटीएम, 2 हजार रुपये, एक सोने की चैन व एटीएम का पिनकोड लिखी पर्ची भी रखी हुई थी। आरोपी ने उसके एटीएम से 50 हजार रुपये की निकासी भी कर ली है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
