खालिस्तान का विरोध कर रहे भारतीय मूल के सिख की कार पर हमला, लगातार मिल रही धमकियां 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

इंग्लैंड में खालिस्तान का विरोध कर रहे सिख की कार पर चरमपंथियों ने शनिवार को हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित का नाम हरमन सिंह है जोकि  इंग्लैंड में रेस्तरां चलाते है।

हरमन खालिस्तानियों के खिलाफ काफी मुखर था, जिससे पहले भी इसे जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थी। एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार हरमन ने इस बात की जानकारी ट्विटर में एक पोस्ट साझा कर दी।

पोस्ट में दावा किया गया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर हरमन सिंह कपूर की कार पर गोलियां चलाईं, वहां तोड़फोड़ की और बाद में उन की दोनों कारों पर लाल रंग छिड़क दिया।

साथ ही खालिस्तान समर्थकों की ओर से  उनके परिवार को भी लगातार हिंसा और बलात्कार की धमकियां दी जा रही हैं। हरमन ने बताया की पूर्व में भी उन पर कई बार हमले हो चुके है। हरमन सिंह ने दावा किया कि खालिस्तान विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से उन्हें हजारों जान से मारने की धमकियां मिली हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नइीं की है। 

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति बाइडन ने अस्थायी अनुदान विधेयक पर हस्ताक्षर किए, सरकारी कामकाज ठप होने का खतरा टला

 

संबंधित समाचार