कोटा में रंगकर्मियों के लिए नवरोज नाट्यशाला का लोकार्पण 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कोटा। राजस्थान के कोटा में ऎतिहासिक किशोर सागर तालाब के निकट स्थित कला दीर्घा (आर्ट गैलरी) के जीर्णोद्धार कार्य एवं नवरोज नाट्यशाला का लोकार्पण किया गया। सांगोद विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर के विधायक कोष की 40 लाख रुपए की राशि से यह कार्य कराए गए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने-माने कवि एवं साहित्यकार बशीर अहमद मयूख ने फीता काटकर नवरोज नाट्यशाला का उद्घाटन किया। 

यह भी पढ़ें- JLF 1 से 5 फरवरी तक, ब्रायन कात्लोस, आनंद नीलकंठन,बेन ममाकिन्त्रे समेत 35 वक्ताओं की पहली सूची जारी 

इस अवसर पर उन्होंने गांधी जी के विचारों को समाहित करने वाला मंत्र गायन कर कला के बढ़ावे के लिए किए गए कार्यों के लिए सांगोद विधायक भरत सिंह को साधुवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक भरत सिंह ने कहा कि इस स्थान पर नवरोज नाट्यशाला के निर्माण से रंगकर्मी को बढ़ावा मिलेगा और रंगकर्मियों को बेहतर सुविधा मिल सकेंगी। 

उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस स्थान की महत्ता और सकारात्मकता इस नव निर्माण को सार्थक बनाएगी। विशिष्ट अतिथि कवि एवं साहित्यकार अंबिका दत्त चतुर्वेदी ने कहा कि सांस्कृतिक मूल्यों की चिंता के दौर में कला के संरक्षण के लिए उठाया गया यह कदम सराहनीय है। इसके माध्यम से कोटा की विरासत के संरक्षण की दिशा बडा कदम साबित होगा। 

यह भी पढ़े- International Translation Day: मानवीय भावनाओं का अनुवाद सीखने में AI को समय लगेगा, लेकिन निश्चित रूप से यह एक खतरा : विशेषज्ञ 

संबंधित समाचार