मध्यप्रदेश के दौरे पर 10 अक्टूबर को जाएंगे राहुल और प्रियंका, जनसभा को करेंगे संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगले सप्ताह मध्यप्रदेश की यात्रा पर रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने आज यहां बताया कि राहुल गांधी 10 अक्टूबर को शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। सभा दोपहर में होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा 12 अक्टूबर को आदिवासी बहुल मंडला में जनसभा को संबोधित करेंगी। इस सभा में भी कमलनाथ और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। दोनों सभाओं के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। 

ये भी  पढ़ें- शराब घोटाला मामले में ईडी का शिकंजा, संजय सिंह के करीबी विवेक त्यागी को पूछताछ के लिए बुलाया

संबंधित समाचार