कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीते: पीएम मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए रविवार को कहा कि इसके पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीते हैं। इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस और विकास को एक दूसरे का दुश्मन बताते हुए कहा कि राज्य की संस्कृति की रक्षा के लिए यहां की कांग्रेस सरकार को हटाना बहुत जरूरी है। मोदी तारानगर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। 

देश में क्रिकेट विश्वकप को लेकर जुनून का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आज-कल पूरा देश क्रिकेट के जोश से भरा हुआ है। क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिये रन बनाता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर ये लोग एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में लगे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीत गए। जो बचे हैं वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर ‘हिट विकेट’ किये जा रहे हैं और बाकी जो है वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर ‘मैच फिक्सिंग’ कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते।’’ 

मोदी ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘जब इनकी टीम ही इतनी खराब है... ये क्या रन बनायेंगे और आपका क्या काम करेंगे। आप भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) को चुनेंगे, तो हम राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की टीम को ‘आउट’ कर देंगे। भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी, जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं-बहनों, युवाओं और किसानों की होगी।’’ 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार से जितना बचकर रहें, राजस्थान को जितना बचाकर रखें उतना ही आपका भविष्य सुनिश्चित है क्योंकि कांग्रेस और विकास, एक दूसरे के दुश्मन थे और दुश्मन रहेंगे। उन्होंने पेट्रोल के दाम को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के कुशासन के कारण यहां महंगाई व बेरोजगारी भी बेलगाम हो गई है। 

ये भी पढे़ं- भाजपा के पास ईडी है, हमारे पास गारंटी है: गहलोत 

 

संबंधित समाचार