बहराइच: गैस लीक होने पर लगी आग, दूल्हे की मां और मौसी समेत तीन झुलसे
बहराइच, अमृत विचार। शहर के धनकुट्टीपुरा मोहल्ले में सोमवार रात को गैस लीकेज होने के चलते आग लग गई। जिसके चलते दूल्हे की मां और मौसी समेत तीन झुलस गए। दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली नगर के मोहल्ला गुदड़ी निवासी अश्विनी गुप्ता का मकान धनकुट्टी मोहल्ले में भी है।
धनकुट्टी पुरा मोहल्ले से उनके बेटे का विवाह बारात मंगलवार को जानी है। इसके लिए सोमवार रात 8:00 बजे अश्वनी गुप्ता की पत्नी सीमा गुप्ता गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी। खाना बनाते समय गैस लीकेज हो गया, जिसके चलते आग लग गई।
आग लगने से सीमा गुप्ता, दूल्हे की मौसी कमलेश और एक अन्य घायल हो गईं। परिवार के लोगों ने किसी तरह आग बुझाया। गंभीर हालत में दूल्हे की मां और मौसी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि एक अन्य झुलसा व्यक्ति प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहा है।
यह भी पढ़ें:-Dev Diwali 2023: 12 लाख दीपों से रोशन हुए काशी के घाट, सीएम योगी समेत कई विदेशी मेहमान हुए शामिल
