दंपति के बीच हुई कहासुनी, लुफ्थांसा के विमान की दिल्ली में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। म्युनिख से बैंकॉक के बीच उड़ान भर रहे लुफ्थांसा के एक विमान में सवार एक दंपति के बीच कहासुनी के दौरान ऐसी नौबत आ गई कि विमान को बुधवार को दिल्ली लाना पड़ा और उन दोनों को इसमें से उतार दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। लुफ्थांसा की उड़ान संख्या एलएच 772 को सुबह 10.26 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उतारना पड़ा। 

इससे पहले विमान के पायलट ने एटीसी से संपर्क कर उन्हें ‘परिस्थिति और संभावित उत्पाती यात्री’ के बारे में सूचना दी थी। सूत्रों ने बताया कि विमान में सवार एक जर्मन व्यक्ति और उसकी थाई पत्नी के बीच कहासुनी होने के बाद विमान में स्थिति बिगड़ गई जिसके बाद आईजीआई हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति मांगी गई जो दे दी गई।

 एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी ने पहले अपने पति के बर्ताव के बारे में पायलट से शिकायत की और कहा कि उसे धमकाया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार विमान से उतरने के बाद दोनों को टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विमान कुछ देर में उड़ान भर सकता है। 

ये भी पढे़ं- राहुल गांधी ने कहा- केरल और वायनाड मेरे लिए घर जैसे हैं

 

संबंधित समाचार