चक्रवाती तूफान के प्रभाव से चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश, तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में स्कूल बंद, 144 ट्रेन कैंसिल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के प्रभाव से चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश जारी रही। इस तूफान के पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश के समुद्र तट से टकराने की संभावना है। लगातार भारी बारिश के कारण शहर के निचले और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। नगर निगम के कर्मचारी शहर में जगह-जगह भरे पानी को निकालने की कोशिश में जुटे हैं।

मौसम विज्ञान के मुताबिक, दक्षिणी राज्यों में इस वक्त एक नये तूफान 'मिचौंग' का खतरा मंडरा रहा है। आज ये तमिलनाडु के तटवर्ती तट से टकरा सकता है। राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के प्रभाव के कारण चेन्नई और आसपास के चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में रविवार देर रात से भारी बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक चक्रवाती तूफान तीन दिसंबर को रात साढ़े ग्यारह बजे पुडुचेरी से करीब 210 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व, चेन्नई से 150 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित है।

इसके पांच दिसंबर को पूर्वाह्न उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर मजबूत होकर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के समुद्र तट से टकराने की संभावना है। चक्रवात की वजह से रेल एवं हवाई सेवाओं को रद्द किया गया है या उनमें देरी हुई है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज, न्यूनतम तापमान औसत से पांच डिग्री अधिक

संबंधित समाचार