America: एरिजोना में घर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत, अधिकारियों ने दी जानकारी
बुलहेड सिटी (अमेरिका)। अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक घर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा लग रहा है कि घटना के वक्त घर पर कोई व्यस्क मौजूद नहीं था।
बुलहेड सिटी पुलिस ने बताया कि आग शनिवार शाम करीब पांच बजे लगी और पीड़ित घटना के वक्त दो मंजिला इमारत से बाहर नहीं निकल सके। शहर के अग्निशमन विभाग की एक प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले पांचों बच्चों की उम्र दो वर्ष से 13 वर्ष के बीच थी।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शहर की पुलिस, अग्निशमन विभाग और संघीय शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक ब्यूरो सहित अन्य एजेंसियों द्वारा की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- ईरान में संदिग्ध साइबर हमले, देश में करीब 70 प्रतिशत गैस स्टेशन पर कामकाज ठप
