Police Recruitment Exam: आईजी ने परीक्षा केंद्र और डीएम-एसपी ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

जिले के 33 केंद्रों पर हो रही है आरक्षी नागरिक पुलिस लिखित परीक्षा प्रारंभ

Police Recruitment Exam: आईजी ने परीक्षा केंद्र और डीएम-एसपी ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

रायबरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा जिले के 33 परीक्षा केंद्र पर हो रही है। सुबह से ही प्रवेश के लिए परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ रही। जांच के बाद ही अभ्यर्थियों कक्षों के अंदर जाने दिया गया। इस दौरान केंद्रों पर लम्बी लाइन लगी रही। वही परीक्षा केन्द्रो के बाहर परिजनों कि भारी भीड़ रही।

प्रशासनिक अमला सुबह से ही परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सड़कों पर दौड़ रहा है। किसी भी तरीके की समस्या न होने पाए इसके लिए पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए है। आईजी तरुण गाबा ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। वही एसपी के साथ डीएम हर्षिता माथुर ने कंट्रोल रूम से केंद्रों की गतिविधियों को देखा।

Untitled-21 copy

एडीएम (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक पाली में कुल 15408 अभ्यर्थी शामिल होने है। परीक्षा के सफल आयोजन, समस्याओं के निराकरण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के 14 फरवरी से 18 फरवरी तक परीक्षा की कार्यवाही समाप्त होने तक जनपद में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 9532647079 है। कंट्रोल रूम में कर्मिकों और नोडल अधिकारियों को भी तैनात कर दिया गया है।

एडीएम ने बताया कि 14 से 18 फरवरी तक प्रत्येक दिवस, प्रथम पाली में तैनात कार्मिक एचओ 1281 संजय यादव मोबाइन नंबर 9454043059, चकबंदी लेखपाल उपेन्द्र सिंह, मोबाइल नंबर 7007300080 एवं मुकेश कुमार यादव, मोबाइल नंबर 8840969454, जबकि तैनात नोडल अधिकारी विदुषी शुक्ला, सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड रायबरेली मोबाइल नंबर को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार द्वितीय पाली के लिए तैनात कार्मिक एचओएम रजनीश कुमार मोबाइल नंबर 8922941419, चकबंदी लेखपाल नन्द कुमार, मोबाइल नंबर 7905843395, मुकेश कुमार यादव, मोबाइल नंबर 6387042291 और तैनात नोडल अधिकारी हरिपाल सिंह, समाज कल्याण सुपरवाइजर मोबाइल नंबर 9412313574 को नियुक्त किया गया है।

Untitled-22 copy

यह भी पढ़ें: रायबरेली: पुलिस भर्ती परीक्षा में ड्यूटी करने जा रहे उपनिरीक्षक की बाइक मवेशी से टकराई, हालत गंभीर