कुख्यात गैंगस्टर और लेडी डॉन की 'अनोखी शादी'!...7 फेरे लेने तिहाड़ से आएगा 'काला', 250 पुलिसकर्मी बनेंगे पहरेदार
नई दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी राजस्थान की हिस्ट्रीशीटर लेडी डॉन उर्फ मैडम मिंज अनुराधा चौधरी के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहा है। शादी समारोह में सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। अदालत ने काला को शादी के लिए पैरोल दी है, महज छह घंटे की जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आएगा।

सूत्रों के अनुसार, द्वारका सेक्टर तीन में ‘संतोष गार्डन’ को काला के वकील ने 51 हजार रुपये में बुक कराया है। वहीं, गैंगस्टर जोड़े की शादी में गैंगवार की आशंका के मद्देनजर स्वाट (स्पेशल वेपन एंड टेक्निक्स) कमांडो समेत 250 पुलिसकर्मी पहरेदार बनेंगे।

इस दौरान स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और हरियाणा की सीआईए (अपराध जांच एजेंसी) की टीमें मौजूद रहेंगी। संदीप के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए किसी भी घटना को रोकने के लिए खास प्लान तैयार किया गया है। पुलिस ने बताया कि संदीप के परिवार ने पुलिस के 150 मेहमानों की सूची साझा की है।
उन्होंने कहा कि शादी समारोह में वेटर और अन्य कर्मचारियों को पहचान पत्र दिए जाएंगे। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम इस बार कोई मौका नहीं लेना चाहते। इसलिए, तिहाड़ से लेकर द्वारका में विवाह स्थल तक पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
संतोष गार्डन तिहाड़ जेल से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, संदीप को अपनी शादी के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक की इजाजत मिली है। बता दें कि मार्च, 2021 में दोनों ने इंदौर छोड़ दिया और बिहार चले गए।
दोनों विवेकानंद कॉलोनी, पूर्णिया में किराये पर रहे। 30 जून, 2021 को बिहार से निकले और लखनऊ पहुंच गए। जुलाई, 2021 के दूसरे सप्ताह में रघुनाथ रेजीडेंसी, बहारदपुर, हरिद्वार चले गए। इसी माह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों को यमुनानगर से सहारनपुर हाईवे पर सरवासा टोल के पास पकड़ लिया। बता दें, काला की गिरफ्तारी पर सात लाख का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें- अवैध बालू खनन मामला: ED ने लालू यादव के करीबी पर कसा शिकंजा, कई जगह छापेमारी
