बरेली: किसानों के लिए खुशखबरी, 14 हजार लोगों का बिजली बिल होगा माफ

बरेली: किसानों के लिए खुशखबरी, 14 हजार लोगों का बिजली बिल होगा माफ

बरेली, अमृत विचार: किसानों के निजी नलकूप का 1 अप्रैल 2023 के बाद का बिजली बिल माफ करने की घोषणा सरकार ने की है। जिले में इसका लाभ 14 हजार किसानों को मिलेगा। करीब 48 करोड़ रुपये बिजली बिल के रूप में माफ होंगे। 

अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि एक अप्रैल 2023 के बाद अगर किसी किसान ने निजी नलकूप का बिल जमा कर दिया है तो उनके जमा किए हुए पैसों को घरेलू बिजली बिल में जोड़ दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक अधिकारियों के सामने ऐसा कोई उपभोक्ता सामने नहीं आया है। बताया कि सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे किसानों को चिह्नित कर लें, जिन्होंने अपना बिल जमा कर दिया हो।

यह भी पढ़ें- बरेली: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शहर में लगा भीषण जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार