बरेली: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शहर में लगा भीषण जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

बरेली: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शहर में लगा भीषण जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

बरेली, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान शहर में तीन घंटे भीषण जाम लगा। ट्रैफिक पुलिस के रूट डायवर्जन के बावजूद जाम में फंसकर लोग परेशान हुए। मुख्यमंत्री का काफिला जब पुलिस लाइन से बरेली कॉलेज के लिए निकला तो चौपुला पुल से गांधी उद्यान तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसके अलावा चौकी चौराहा से सिविल लाइंस चौकी तक वाहन रेंगते रहे।

मुख्यमंत्री दोपहर करीब 3:20 बजे पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से पहुंचे। उनके बरेली कॉलेज मैदान जाने से पहले चौपुला और चौकी चौराहा पर यातायात रोक दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री जब ऑडिटोरियम से आदिनाथ चौराहे गए तब चौपुला से चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, शहामतगंज पुल, ईंट पजाया चौराहा और आदिनाथ चौराहे पर आधे घंटे पहले ही यातायात रोक दिया गया। सेटेलाइट से शहर में अंदर आने वाले वाहन गांधी उद्यान से आगे नहीं बढ़ सके। यहां शाम करीब चार बजे भीषण जाम लग गया। 

स्कूली बसें भी इस जाम में फंस गईं। किसी तरह लोग विद्युत उपकेंद्र, अक्षर विहार से सर्किट हाउस चौराहा होते हुए निकले। जाम में फंसे लोग रामपुर बाग से निकले तो वहां भी जाम लग गया। इसके अलावा चौपुला से कुतुबखाना जाने वाला मार्ग भी रस्सी लगाकर बंद कर दिया गया।

पटेल चौक की तरफ से आने वाले वाहनों को चौपुला पर बेरिकेड लगाकर रोका गया। दोपहर तीन से शाम छह बजे तक जाम में फंसकर लोग परेशान हुए। शहामतगंज चौराहे पर बुधवार शाम 4 से 6 बजे तक जाम लगा। मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के कारण पुल पर आवागमन रोक दिया गया था। इसकी वजह से लोग पुल के नीचे से गुजरे तो वहां भी जाम में फंस गए।

यह भी पढ़ें- बरेली: स्पर्श लॉन के मालिकों पर FIR, 25 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप 

ताजा समाचार

ममता बनर्जी के लगी चोट, होलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान गिरीं
जोहरा सहगल ने सात दशक तक दर्शकों को बनाया दीवाना, एक साल की उम्र में ही चली गई थी बाई आंख की रोशनी 
Lok Sabha Election 2024: बांदा में भाजपा, सपा और बसपा समेत 21 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र... 85 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य
Lok Sabha Election 2024: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज लोकसभा प्रत्याशी अखिलेश यादव कर रहे रोड शो...जगह-जगह हो रहा स्वागत
Video: जमीनी विवाद में पालीटेक्निक चौकीदार पर हमला, पीड़ित का आरोप-पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा, वीडियो वायरल
सीएम योगी बोले-चुनाव हारने के बाद EVM पर ठीकरा फोड़ता है विपक्ष, कांग्रेस से पूछा सवाल