शाहजहांपुर: आंधी में अस्त-व्यस्त हो गया ई-बस का चार्जिंग प्वाइंट, गिर गईं दीवारें...टूट गई बिजली लाइन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। ककरा कलां में स्थित इलेक्ट्रिक बस का चार्जिंग प्वाइंट शनिवार रात आई तेज आंधी-पानी में अस्त-व्यस्त हो गया। चार्जिंग प्वाइंट भवन की दीवारे गिर गईं और बिजली लाइन टूट गई। इससे बसों का संचालन बंद हो गया। 

लगभग एक वर्ष पहले जिले में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया था। इसका चार्जिंग प्वाइंट भवन लाखों रुपये कीमत से ककरा कलां में बनवाया गया था। जिले में 25 बसों का संचालन हो रहा है। शनिवार रात आई तेज आंधी-पानी में चार्जिंग प्वाइंट भवन की दीवारे भरभराकर गिर गईं और बिजली लाइन भी टूट गई। जिस वक्त दीवारें टूटी, उस वक्त रेस्ट रूम से कंडक्टर-ड्राइवर हट चुके थे, यदि कंडक्टर-ड्राइवर वहां मौजूद होते तो जानमाल का भी नुकसान हो सकता था। 

बिजली लाइन टूटने से चार्जिंग प्वाइंट भी तहस-नहस हो गया। सुबह तीन बसें जो चार्ज खड़ी थीं, उन्हें रवाना किया गया। इसके बैटरी डाउन होने के बाद वह भी ककरा स्टेशन पर खड़ी करवा दी गईं। बसों का संचालन ठप होने से दैनिक यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ीं। वहीं कमाई पर भी भारी असर पड़ा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: आधी रात को आंधी तूफान से तबाही, एक की मौत

संबंधित समाचार