BJP में जल्द हो सकती है मनोज पांडेय की एंट्री, कई शीर्ष नेताओं से हुई मुलाकात-रायबरेली से होंगे प्रत्याशी!

BJP में जल्द हो सकती है मनोज पांडेय की एंट्री, कई शीर्ष नेताओं से हुई मुलाकात-रायबरेली से होंगे प्रत्याशी!

लखनऊ/ रायबरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सीटों को लेकर रोज नए समीकरण सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों की तरफ से रायबरेली सीट को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि विधायक मनोज पांडेय जल्द ही भाजपा में एंट्री लेने वाले हैं और पार्टी उन्हें रायबरेली लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाएगी। बताते चलें कि समाजवादी पार्टी से जुदा हुए मनोज पांडेय ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी से विधायक हैं और क्षेत्र में उनकी छवि काफी अच्छी मानी जाती है। हाल ही में उन्होंने सपा के विधानसभा में मुख्य सचेतक पद से किनारा कर लिया था। अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करने पहुंचे मनोज पांडेय ने कहा था कि सपा की विचारधारा से वे संतुष्ट नहीं हैं। 

सूत्रों की मानें तो हाल ही में मनोज पांडेय ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं से मुलाकात भी की है। जिसके बाद से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि मनोज पांडेय को भाजपा पार्टी में शामिल कर रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव में उतरेगी। हालाँकि इसको लेकर अभी तक पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। 

ये भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने छोड़ा पार्टी का साथ

ताजा समाचार

केजरीवाल की अंतरिम जमानत के मुद्दे पर ईडी ने हलफनामे के जरिये SC के समक्ष विरोध दर्ज कराया 
बहराइच: स्वच्छता जागरुकता की ब्रांड एंबेसडर बनीं तरन्नुम, स्वच्छता के प्रति लोगों को करेंगी जागरूक
टनकपुर: मुंडन संस्कार के अब 251 रुपए देने होंगे, मुख्यमंत्री के निर्देश पर मां पूर्णागिरि धाम में कम हुई दर
सुलतानपुर: शौचालय निर्माण को लेकर मारपीट, तीन महिलाएं घायल, पुलिस ने सात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
पीलीभीत: बेहतर शिक्षा दिलाने की चाहत में हो गई ठगी, USA भेजने का झांसा देकर ठगे 91.25 लाख, FIR दर्ज
पीलीभीत: खुलासे के तीन माह बाद भी असंतुष्ट व्यापारी, बोला-छह मोबाइलों की बरामदगी में पुलिस लापरवाह