लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने छोड़ा पार्टी का साथ

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। अब भारत की सबसे अमीर महिला और देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में शुमार सावित्री जिंदल ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

बता दें उनका इस्तीफा ऐसे समय पर सामने आया है, जब उनके बेटे नवीन जिंदल हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सावित्री जिंदल भी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। 

सावित्री जिंदल ने पार्टी छोड़ने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देते हुए लिखा, "मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है। हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए व सभी साथियों का, जिन्होंने हमेशा मुझे अपना सहयोग और मान-सम्मान दिया, उनकी सदैव आभारी रहूंगी।"

ये भी पढे़ं- Good News: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, मनरेगा की मजदूरी दरों में किया इजाफा

 

संबंधित समाचार