Lok Sabha Elections 2024: शिवसेना शिंदे गुट ने की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Elections 2024: शिवसेना शिंदे गुट ने की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने बृहस्पतिवार को राज्य की आठ लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें सात मौजूदा सांसद भी शामिल हैं। 

GJwwsMeWcAAwif4

इसने रामटेक (सुरक्षित) सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजू परवे को टिकट दिया, जहां 19 अप्रैल को मतदान होगा। परवे हाल में शिवसेना में शामिल हुए थे। इस सीट पर मौजूदा सांसद शिवसेना के कृपाल तुमाने हैं। सूची में अन्य सात नाम, सभी मौजूदा सांसद, राहुल शेवाले (मुंबई दक्षिण मध्य), संजय मांडलिक (कोल्हापुर), सदाशिव लोखंडे (शिरडी), प्रतापराव जाधव (बुलढाणा), हेमंत पाटिल (हिंगोली), श्रीरंग बार्ने (मावल) और धैर्यशील माने (हतकनंगले) शामिल हैं। 

गोविंदा को भी दे सकते हैं टिकट
बता दें कि एक्टर गोविंदा गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे थे और इसके बाद सीएम शिंदे ने उन्हें अपनी पार्टी शिवसेना की सदस्यता दिलाई। इसके बाद अब चर्चा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिंदे की पार्टी गोविंदा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है। इस सीट से उद्धव ठाकरे (शिवसेना गुट) की तरफ से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें- CJI को 600 वकीलों की चिट्ठी पर PM मोदी का बयान, बोले- दूसरों को धमकाना, धौंस दिखाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति