Pilibhit News: गेंहूं खरीद को लेकर एक्शन मोड में अधिकारी, एक क्रय केंद्र प्रभारी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: जनपद में गेंहूं खरीद को लेकर अधिकारी एक्शन मोड में है। नोटिस देने के बावजूद गेंहूं खरीद में लापरवाही बरतने पर सहायक निबंधक सहकारिता डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने क्रय केंद्र बिलसंडा सहकारी संघ लि. एट बीसलपुर मंडी नवम के क्रय केंद्र प्रभारी रजनीश कुमार को निलंबित कर दिया। उन पर यह कार्रवाई जनपद स्तरीय कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के बाद की गई है। 

सहायक निबन्धक सहकारिता डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को कम खरीद मिलने पर क्रय केंद्र प्रभारी रजनीश कुमार का वेतन अवरुद्ध किया गया था। साथ ही दो दिन के भीतर आपेक्षित खरीद करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद प्रगति न मिलने पर केंद्र प्रभारी को 16 अप्रैल को निलम्बन पूर्व नोटिस जारी किया गया था। 

इसके बावजूद संबंधित के द्वारा गेंहूं खरीद में कोई प्रगति नही की गई। 25 अप्रैल को भी नोटिस जारी करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष खरीद करने के निर्देश दिए गए थे। लगातार नोटिस देने के बावजूद केंद्र प्रभारी द्वारा गेंहूं खरीद करने का प्रयास नही किया गया। जनपद स्तरीय कमेटी के निर्णय पर केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।

संबंधित समाचार