मुरादाबाद : आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड का 20 प्रतिशत लाभार्थियों को इंतजार, लोकसभा चुनाव के चलते कार्ड बनाने में आई सुस्ती

विभाग नहीं बना पाया है योजना के पात्र लाभार्थियों का कार्ड, लोकसभा चुनाव के चलते आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड बनाने में आई सुस्ती

मुरादाबाद : आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड का 20 प्रतिशत लाभार्थियों को इंतजार, लोकसभा चुनाव के चलते कार्ड बनाने में आई सुस्ती

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का लाभ जिले में 20 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि उनके पास अभी तक योजना के अन्तर्गत बनने वाला गोल्डन कार्ड नहीं है। विभाग के जिम्मेदारों की सुस्ती इन पात्र लाभार्थियों पर भारी पड़ रही है। यदि इनके पास कार्ड होता तो यह गंभीर बीमारियों का पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा पा सकते थे।

जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के अन्तर्गत लक्षित 3,06,884 परिवारों के 13,62, 876 लाभार्थी हैं। इस योजना के अन्तर्गत पात्र कार्डधारकों को पांच लाख रुपये तक गंभीर बीमारियों के मुफ्त इलाज की सुविधा हर साल मिलती है। योजना के अन्तर्गत पैनल में शामिल जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी के अलावा निजी अस्पताल भी हैं। लेकिन इलाज तो दूर अब तक 10,95,463 लाभार्थियों का ही गोल्डन कार्ड बन पाया है। जो कि लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। शेष 20 प्रतिशत लाभार्थियों का कार्ड विभाग की ओर से नहीं बन पाया है।

योजना के जिला समन्वयक डॉ. पीताम्बर सिंह का कहना है कि चुनाव के चलते कार्ड बनाने का विशेष अभियान इन दिनों नहीं चल रहा है। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे फिर चलाया जाएगा। जिसमें लाभार्थियों का कार्ड प्राथमिकता पर बनवाकर योजना का लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा।

1

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह का कहना है कि पैनल में शामिल अस्पतालों में योजना का लाभ देने में आनाकानी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करा रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दो महीने में 103 अग्निकांड, 23 किसानों की 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख