Jalaun: रिश्वत लेते बिजली विभाग का बाबू गिरफ्तार; एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा रंगे हाथ, बिजली कनेक्शन करने के लिए मांगे थे पैसे

Jalaun: रिश्वत लेते बिजली विभाग का बाबू गिरफ्तार; एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा रंगे हाथ, बिजली कनेक्शन करने के लिए मांगे थे पैसे

जालौन, अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम झांसी ने बिजली विभाग के बाबू को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रिश्वत की मांग खेत पर बिजली कनेक्शन करने के नाम पर मांगी गई थी। मामला उरई कोतवाली के कालपी रोड स्थित ऊर्जा भवन का है।

जानकारी के अनुसार कैलिया निवासी युवा किसान विकास को अपने खेत पर बिजली कनेक्शन करवाना था, इस पर वह विभाग गया तो 18 मार्च उससे 7 हजार की रिश्वत मांगी गई। किसान विकास द्वारा आरजू मिन्नत कर 5 हजार में विभाग के बाबू मोहन यादव से बात तय हो गई। इस बीच किसान विकास ने एंटी करप्शन झांसी से संपर्क किया। 

गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने समय निर्धारित किया था, तय समय पर झांसी से उरई पहुंची एंटी करप्शन टीम और युवा किसान ने उरई के ऊर्जा भवन पहुंच कर बिजली विभाग के बाबू मोहन यादव को पांच हजार रुपये दिए।  

बिजली विभाग के ऊर्जा भवन में तैनात सीए बाबू (शिविर सहायक) मोहन कुमार यादव को झांसी से आई टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम बाबू को उरई कोतवाली लेकर आई। यहां बाबू के खिलाफ कोतवाली उरई कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की गई।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: दबंगों ने धारदार हथियारों से किया हमला; वृद्ध व उनका नाती गंभीर रूप से घायल, इस वजह से हुआ विवाद...