अयोध्या: तीन दिनों तक गूंजेगीं मातम और नौहों की सदाएं, हजरत अली अलैहिस्सलाम की शहादत का मनाया जाएगा तीन दिवसीय शोक 

अयोध्या: तीन दिनों तक गूंजेगीं मातम और नौहों की सदाएं, हजरत अली अलैहिस्सलाम की शहादत का मनाया जाएगा तीन दिवसीय शोक 

अयोध्या, अमृत विचार। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के उत्तराधिकारी और पहले इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की शहादत पर शोक मनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। यह शोक 30 व 31 मार्च और एक अप्रैल यानी 19, 20 एवं 21 रमजान को मनाया जाएगा। इस दौरान शिया मुस्लिम समुदाय के लोग काले वस्त्र धारण करेंगे और विभिन्न इमाम बारगाहों और मस्जिदों में आयोजित मजलिस, जुलूस और मातम में शरीकर होकर खिराजे अकीदत पेश करेंगे। इन तीन दिनों में शहर में विभिन्न मस्जिदों से हजरत अली के जनाजे का प्रतीक ताबूत जुलूस निकाला जाएगा।

ताजियादार कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मुनीर आब्दी ने बताया कि 30 मार्च को भोर में फज्र की नमाज के तत्काल बाद हैदरी मस्जिद खुर्द महल दिल्ली दरवाजा से शबीह-ए-ताबूत उठकर इमामबाड़ा जवाहर अली खां आएगा। इसी के तत्काल बाद बज्मे सलात मस्जिद से ताबूत उठकर हुसैनी मंजिल राठहवेली जाएगा। 30 मार्च की रात नौ बजे ऐतिहासिक ताबूत जुलूस चौक मस्जिद वक्फ हसन रजा खां से उठकर हैदरगंज होते हुए नगर के वजीरगंज बड़ी दरगाह जप्ती जाएगा। इस जुलूस में शहर की सभी अंजुमने जुलूस में शरीक होकर नौहाख्वानी और सीनाजनी करेंगी।

31 मार्च को रात नौ बजे ताबूत जुलूस चौक मस्जिद से उठकर इमामबाड़ा जवाहर अली खां जाएगा। इमामबाड़ा में स्व. एसएम सज्जाद के अजाखाने पर मजलिस होगी। 21 रमजान का अंतिम ऐतिहासिक ताबूत जुलूस राठहवेली स्थित स्व. शाकिर के घर से बरामद होगा। इमामबाड़ा, चौकी चौक चौराहा होते हुए दिल्ली दरवाजा खुर्दमहल की दरगाह पहुंचकर खत्म होगा। जुलूस के मध्य मौलाना सै. अहमद अली आब्दी प्रिंसिपल नजफी हाउस मुम्बई तकरीर करेंगे। जुलूस के समापन पर ताबूत को कर्बला में सुपुर्द-ए खाक किया जाएगा। वहीं सैकड़ों घरों में भी तीन दिन लगातार महिलाएं भी फर्ज-ए-अजा बिछाकर मौलाए-कायनात हजरत अली की शहादत का गम को मनाएंगी।

यह भी पढे़ं: मुख्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच, एसीजेएम जांच अधिकारी नामित

ताजा समाचार

Unnao में बसपा के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने उम्मीदवार अशोक पांडेय के समर्थन में की जनसभा, बोले- युवाओं की नौकरी छीनकर राशन दे रही BJP
Health Tips: तरबूज के छिलके खाने से शरीर में होगा इतने तरीके का फायदा हैं, इन तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल
छत्तीसगढ़ : सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
मुरादाबाद : तंग गलियों में मुश्किल है आग पर काबू पाना, असालतपुरा की घटना याद कर खड़े हो जाते हैं रोंगटे
बहराइच: शराब की दुकान के सामने जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
मुरादाबाद : जिले में फिर सक्रिय हुए चाइल्ड केयर यूनिट, आदर्श आचार संहिता के बाद डीएम करेंगे कार्यालय का आरंभ