पीलीभीत: यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक अप्रैल से चलेगी कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन

पीलीभीत: यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक अप्रैल से चलेगी कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन

DEMO IMAGE

पीलीभीत, अमृत विचार: मां पूर्णागिरि धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को एक अप्रैल से कुछ राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन एक अप्रैल से कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। मेला स्पेशल ट्रेन पीलीभीत जंक्शन से रोजाना सुबह 10.05 बजे रवाना होगा। ट्रेन का संचालन अग्रिम आदेशों तक किया जाएगा।

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जारी आदेश के मुताबिक गाड़ी संख्या 05451 कासगंज-टनकपुर ट्रेन कासगंज रेलवे स्टेशन से सुबह पांच बजे रवाना होगी। कासगंज से रवाना होकर यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों से होती हुई सुबह 7.44 बजे बरेली जंक्शन पर पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन रवाना होकर सुबह दस बजे पीलीभीत जंक्शन पर पहुंचेगी। 

यह ट्रेन सुबह 10.05 बजे पीलीभीत से रवाना होकर खटीमा, बनबसा होते हुए अपरान्ह 11.55 बजे टनकपुर स्टेशन पर पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन टनकपुर से दोपहर 2.30 बजे पर रवाना होकर शाम चार बजे पीलीभीत जंक्शन पर पहुंचेगी। पीलीभीत में पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन बरेली समेत विभिन्न स्टेशनों से होते हुए रात्रि 9.45 बजे कासगंज स्टेशन पर पहुंचेगी। मंडल रेल प्रबंधक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्पेशल ट्रेन पहली अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक संचालित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: लापरवाही...बिना पोस्टमार्टम कराए ही दफना दिए गोवंश के शव, मौत की वजह भी नहीं जानी, जानिए पूरा मामला

ताजा समाचार

सावधान! अयोध्या पुलिस की वेबसाइट में है गड़बड़झाला, यहां सेवानिवृत्त और गैर जनपद तबादला अधिकारियों की दिख रही तैनाती
पीलीभीत: दूल्हे को लेकर जा रही कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत, एक की मौत...सात घायल
पीलीभीत: मीटर बदलने के नाम पर उगाही से भड़के व्यापारी नेता, एक्सईएन का फूंका पुतला
सुलतानपुर: तैयारियां पूरी, सोमवार से होगा नामांकन, जानिए प्रत्याशी के साथ कितने लोगों को मिलेगी एंट्री
पीलीभीत: घर से बाहर निकले ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, गुस्साए ग्रामीणों ने टनकपुर हाइवे पर लगाया जाम
रामलला के समक्ष पांच मिनट तक हाथ जोड़े खड़ी रहीं स्मृति ईरानी, कहा- मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हूं कि..