Share Market Update: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 74,300 के पार

Share Market Update: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 74,300 के पार

मुंबई। घरेलू बाजारों में लगातार दो सत्र की गिरावट के बाद बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई और सेंसेक्स तथा निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 497.06 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 74,373.88 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। 

एनएसई निफ्टी 144.70 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 22,579.35 अंक के अपने रिकॉर्ड स्तर पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे। एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, पावरग्रिड, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई। केवल इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर को नुकसान हुआ। 

एनएसई निफ्टी में सूचीबद्ध 50 कंपनियों में से 46 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 88.68 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,213.56 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। 

ये भी पढे़ं- विश्व बैंक का अनुमान, भारतीय अर्थव्यवस्था 2024 में 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी