Mahoba: करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार...ये सामान हुआ बरामद, इस तरह करते थे फर्जीवाड़ा

महोबा में कराेड़ों रुपये की हेराफेरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

Mahoba: करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार...ये सामान हुआ बरामद, इस तरह करते थे फर्जीवाड़ा

महोबा, अमृत विचार। फर्जी नाम और सिम के जरिए ऑनलाइन खरीददारी करके करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने वाले पांच अभियुक्तों को पुलिस और सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। 

स्मार्ट टीवी, एसी, वाशिंग मशीन, मोबाइल, कीपैड फोन, सिम कार्ड, थम मशीन भी पुलिस ने बरामद की है। बरामद किए गए माल की कीमत 1.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस के इस खुलासे से धोखाधड़ी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। सीओ सदर ने घटना के खुलासे के बाद पत्रकारों से वार्ता कर जानकारी दी।  

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा गठित की गई टीमों को अलर्ट मोड़ में रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत पुलिस टीमें अपने अपने क्षेत्र में अपराधियों को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं साथ ही अभियान चलाकर धोखाधड़ी और हेराफेरी करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। 

कोतवाली पुलिस को सूचना कि कुछ लोग चोरी का ऑनलाइन खरीद फरोख्त में हेरीफेरी करके टीवी, मोबाइल व अन्य सामग्री एकत्र कर बेचकर धन कमाते हैं। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम सक्रिय हो गई। उच्चाधिकारियों को सूचित कर अभियुक्तों के चिन्हांकन के लिए मुखबिर तंत्र को भी पुलिस टीम ने एक्टिव किया।

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, सीओ सदर दीपक दुबे के पर्वेक्षण में गुरुवार को कोतवाली पुलिस और स्वाट के साथ दोनो टीमों ने ईकॉमस कंपनियों, अमेजन, फ्लिपकार्ड से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर धन अर्जित करने वाले अभियुक्त उमाशंकर पुत्र रामकेस निवासी बम्हौरी बेलदारन कोतवाली चरखारी, अजयराज पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम नौसारा चरखारी, लवकेश विश्वकर्मा पुत्र नारायणदास निवासी बनियातला महोबा, आकाश अहिरवार पुत्र प्रकाश अहिरवार निवासी ग्राम बम्हौरीखुर्द चरखारी, रवेंद्र पुत्र मकुंद गुप्ता ग्राम मझलवारा महोबा को गिरफ्तार किया है। 

अभियुक्तों के पास से 240 सिमकार्ड और 52 जियो के सिम रैपर के अलावा अन्य सामग्री भी पुलिस ने बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी नगर नरेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष चौकी प्रभारी एसआई सुजीत कुमार जायसवाल, भटीपुरा चौकी प्रभारी एसआई सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया, बजरिया चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र ओझा, हेडकांस्टेबिल रावेंद्र सोनकर, कांस्टेबिल अजय कुमार मिश्रा, लोकेंद्र प्रताप सिंह, भास्कर यादव, धर्वेंद्र यादव, दीपेश कुमार यादव, हरीओम शामिल रहे। 

पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि काफी समय से ईकॉमर्स बेवसाइड पर जाकर फर्जी नाम पतों से ऑनलाइन अकाउंट बनाते थे, फिर इन्हीं अकाउंट के जरिए विभिन्न प्रकार महंगे डिजिटल सामग्री टीवी, एसी, वाशिंग मशीन आदि की खरीददारी की जाती थी। आर्डर प्राप्त होने के बाद तकरीकी खरीबी बताकर आर्डर रद कर देते थे। इस कार्य में प्रीएक्टीवेटिट सिम व फर्जी ईमेल आईडी का प्रयोग करते थे और डिजीटल सामग्री को आपस में बांट लेते थे, लेकिन बंटवारे के दौरान पुलिस ने दबोच लिया। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: पहले से शादीशुदा हाेने के बाद भी बेसहारा बताकर इंजीनियर को फंसाया...फिर किया ये काम, जानकर सब हो गए दंग