सुलतानपुर: शार्ट सर्किट से प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

सुलतानपुर: शार्ट सर्किट से प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

कूरेभार/ सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के सलीमपुर ग्रेंट स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिला मुख्यालय की तीन व जयसिंहपुर से एक दमकल गाड़ी पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक लाखों का नुकसान हो गया। स्थानीय थाना क्षेत्र के सलीमपुरग्रेंट में अभय सिंह अग्रहरि की प्लाई बुड फैक्ट्री है।

बताया जाता है यहां पर रात करीब 12 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। धीरे से धीरे ने विकराल रूप ले लिया। आग में कई लाख की चिप्स जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने सूचना फैक्ट्री मालिक अभय सिंह अग्रहरि को शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे दी। आनन फानन में फैक्ट्री मालिक इसकी सूचना पुलिस को दी।

0

मौके पर सुलतानपुर जिला मुख्यालय से अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी फायर ब्रिगेड की और एक गाड़ी जयसिंहपुर की आग बुझाने में लगी। मौके पर पहंुचे कूरेभार थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा समेत स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत और अन्य प्लाई फैक्ट्री के बुल हाइड्रा लगाकर करीब साढ़े 10 बजे तक आग पर काबू पाया गया। हालांकि, अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:-बहराइच: महिला का फंदे से कमरे में लटकता मिला शव, पुलिस ने फोरेंसिक टीम के किया साथ घटनास्थल का मुआयना