बरेली: एक साल में उधड़ी सड़क, अधिकारी बोले- गारंटी पीरियड खत्म

बरेली: एक साल में उधड़ी सड़क, अधिकारी बोले- गारंटी पीरियड खत्म

फोटो- वैभव नगर में विधायक निधि से बनी सड़क की हुई जर्जर हालत।

बरेली, अमृत विचार: वैभव नगर कालोनी में डॉ. अरुण कुमार की विधायक निधि से सात लाख रुपये से बनी 81 मीटर की सीसी सड़क पूरी तरह उधड़ गई है। सड़क का निर्माण तीन साल पहले ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईएस) ने कराया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही उधड़ने लगी थी। अब अधिकारियों का कहना है कि विधायक निधि से दस लाख रुपये से कम कीमत की बनने वाली सड़कों की गारंटी सिर्फ एक साल ही होती है, ऐसे में नियमों के तहत ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है।

संजय नगर में सैनिक काॅलोनी की गली नंबर की सड़क भी खराब हो गई है। यहां तीन साल पहले डाॅ. अरुण कुमार की विधायक निधि से नौ लाख रुपये से 97 मीटर लंबी सड़क बनी थी। लोगों का कहना है सीसी रोड बनने के दौरान जहां-जहां पानी का छिड़काव नहीं किया, वहां सड़क टूट गई है।

सड़क बनने के दौरान ही ठेकेदार को कई लोगों ने टोका था। उसने सरकारी काम में बाधा डालने की बात कहकर अभद्रता की थी। सड़क पूरी तरह से खराब हो गई--- प्रकाश कटियार।

सीसी रोड निर्माण के दौरान सीमेंट कम डाला गया था। एक दिन की बारिश के बाद ही सड़क उधड़नी शुरू हो गई थी---विजय गुप्ता।

विधायक निधि से डाली गई सीसी रोड का निर्माण घटिया तरीके से किया गया। अब सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है---विपिन देव।

सांसद और विधायक निधि से होने वाले काम अवर अभियंताओं की निगरानी में होते हैं। गुणवत्ता को लेकर ठेकेदारों को भी स्पष्ट निर्देश हैं कि गड़बड़ी पर कार्रवाई होगी--- विनय कुमार, एक्सईएन आरईएस।

यह भी पढ़ें- बरेली: वोंटिंग के दौरान नहीं होगी परेशानी, My Booth App से मिलेंगे कई फायदे...स्टूडेंट्स भी करें डाउनलोड